कांडा के खिलाफ मैदान में उतरे BJP प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, बोले- शीर्ष नेतृत्व का फैसला, हलोपा का साथ देनी की चर्चाएं तेज
हरियाणा में सिरसा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। आज सुबह भाजपा ने अचानक गुप्त मीटिंग बुलाई और रोहताश जांगड़ा के नामांकन वापसी पर फैसला हुआ।
सिरसा: सिरसा की राजनीति में एक बड़ा भूचाल सामने आया है सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अपने कुछ साथियों के साथ रोहताश जांगड़ा सिरसा के एसडीएम ऑफिस पहुंचे और वहीं पर ही उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस मौके पर उनके साथ सिरसा से पूर्व सांसद और भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ अशोक तंवर भी मौजूद रहे।
नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद अब भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा डॉ अशोक तंवर सहित तमाम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग बीजेपी कार्यालय में रखी गई है। आगामी रणनीति तैयार की जाएगी संभावनाएं जताई जा रही है कि अब सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा अपने सभी समर्थकों सहित हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा को समर्थन दे सकते हैं। आपको बता दें कि गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी से सिरसा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने कहा कि संगठन का आदेश था कि नामांकन वापस लिया जाए तो मैंने संगठन के आदेश की पालना करते हुए नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं और पदाधिकारी की मीटिंग रखी गई है और मीटिंग में ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा संगठन से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं। मैं एक संगठन का सिपाही हूं और संगठन के सिपाही के तौर पर ही आगामी आदेश की पालना भी की जाएगी।
गोपाल कांडा को समर्थन देने की चर्चाओं पर बोले अशोक तंवर
वहीं सिरसा के पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी संगठन का आदेश हुआ है कि रोहताश जांगड़ा जो सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार है। नामांकन वापस लेने के आदेश जारी हुए हैं, जिसके तहत रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। अशोक तंवर ने गोपाल कांडा को समर्थन देने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मीटिंग में जो फैसला होगा, उस पर अमल किया जाएगा।