हलोपा-इनेलो के गठबंधन में BJP ने डाली दरार, अभय चौटाला ने कही ये बड़ी बात
अभी दो-तीन दिन पहले जहां सिरसा से हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा को इनेलो और बसपा गठबंधन का साथ मिला तो वहीं अब सिरसा से बीजेपी के प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापिस ले लिया और गोपाल कांडा को समर्थन करने का ऐलान कर दिया। जिसको लेकर अब इनेलो...
सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर जहां चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, तो वही सिरसा के राजनितिक समीकरण पलपल बदलते जा रहे हैं। अभी दो-तीन दिन पहले जहां सिरसा से हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा को इनेलो और बसपा गठबंधन का साथ मिला तो वहीं अब सिरसा से बीजेपी के प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापिस ले लिया और गोपाल कांडा को समर्थन करने का ऐलान कर दिया। जिसको लेकर अब इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का बयान सामने आया है।
अभय चौटाला ने कहा कि अगर बीजेपी ने गोपाल कांडा का समर्थन किया है और गोपाल कांडा ने समर्थन लिया है तो वो इनेलो-बसपा और हलोपा गठबंधन पर दुबारा से विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई कांग्रेसी बदनाम करने के लिए किसी को कह दे कि अभय सिंह को समर्थन दे दिया, इसलिए वो इस मामले में खुद सारी पड़ताल करंगे और गोपाल कांडा से बात करके ही सारा फैसला लेंगे। अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी से हटकर लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों का भी साथ लेकर गठबंधन को बड़ा किया जाएगा। वहीं कुलदीप बिश्नोई के विरोध के सवाल पर अभय ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का विरोध हो रहा है, स्वागत तो बस इनेलो-बसपा का हो रहा है।