भाजपा जिला महामंत्री को व्हाट्सअप कॉल कर मांगी फिरौती, बदमाशों ने कहा- अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो, नहीं तो...

जींद में भाजपा के जिला महामंत्री एवं नप चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी को व्हाट्सअप कॉल कर फिरौती मांगी है। इस मामले में शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 
BJP District General Secretary ransom

जींद में भाजपा के जिला महामंत्री एवं नप चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी को व्हाट्सअप कॉल कर फिरौती मांगी है। बदमाशों ने व्हाट्सअप कॉल पर उनसे कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी करदो नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस घटना के बाद डॉ. सैनी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इस मामले को लेकर पुलिस में दी शिकायत में डॉ. राज सैनी ने बताया कि शनिवार रात उन्हें व्हाट्सअप पर एक कॉल आई। कॉल पर बदमाशों ने फिरौती की मांग की। साथ में उन्होंने राशि न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। साथ में बदमाशों ने भाजपा नेता से कहा कि अगर वह फिरौती देते हैं तो वह उनके खिलाफ चलाए जा रहे सभी काम बंद कर देंगे। इसके बाद फिर से राज सैनी ने पूछा कि आखिर तुम्हें पैसे कितने चाहिए तो बदमाशों ने कहा कि हम दोबारा कॉल कर बताएंगे की हमें कितने पैसे चाहिए। इसके बाद उन्होंने कॉल कट करदी।

इसके बाद राज सैनी ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भाजपा के जिला महामंत्री की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

भाजपा नेता के नाम से ऑर्डर किया था खाना

बता दें इससे पहले भाजपा नेता डॉ. राज सैनी के नाम से एक ढाबा संचालक को 12,500 रुपये का चूना लगा दिया गया था। जब भाजपा नेता के संज्ञान में आया तो वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने होटल से कोई खाना नहीं मंगवाया, जिस नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट करके स्पेशल डिश मंगवाई गई थी, वह नंबर ही नहीं मिला। बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है।