हरियाणा में लड़ रही छोटी पार्टियों का रिमोट कंट्रोल BJP के पास: अंबाला में बोले राहुल गांधी

अंबाला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 10 सालों से एक ही बात कह रहे हैं. पिछले 10 सालों में उन्होंने कुछ नहीं किया. न्याय चाहिए तो आपको बीजेपी को हटाना होगा.

 
 हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अंबाला में चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी राज में गरीबों की जेब से पैसा निकाला जा रहा है. इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा को क्या मिला. आपको बेरोजगारी मिली, अग्निवीर मिला. हरियाणा ने देश का सम्मान सुरक्षित रखा. नौजवान बेरोजगारी से परेशान है.

अंबाला के नारायणगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी राज में गरीबों की जेब से पैसा निकाला जा रहा है. जनता की जेबों से पैसे निकल रहे हैं. जबकि अमीरों के खाते में पैसे धड़ाधड़ आ रहे हैं. सुनामी की तरह अडानी के खातों में पैसा आ रहा है लेकिन आपके अकाउंट खाली हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबका न्यूनतम सम्मान जरूरी है.

राहुल गांधी ने कहा, “यहां हर भाषण में सम्मान शब्द का प्रयोग किया गया. सम्मान हर किसी के लिए जरुरी है. लोगों की जेब में कितना पैसा आ रहा है कितना पैसा खींचा जा रहा है ये भी जरूरी है. पीएम मोदी आपका सम्मान करें लेकिन पूरा दिन आपकी जेब से पैसा खींचते रहे तो ये जानना भी जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा, “अडानी कोई छोटा मोटा काम नहीं करते. हर सुबह उनके खाते में धड़ाधड़ पैसा आ रहा है, जितना पैसा उनके खाते में जा रहा है उतना आपके खातों से निकल रहा है. देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है.”

जातिगत जनगणना की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमें यह पता लगाना है कि कौन सी जाति के लोग यहां पर रहते हैं. दिल्ली में 90 अफसर जो पूरे देश को चलाते हैं, इनमें से 3 सिर्फ ओबीसी वर्ग के हैं जिनकी कुल आबादी 50 फीसदी है. दलित 15 फीसदी हैं. 100 रुपये में 1 रुपये का निर्णय दलित अफसर लेता है. इसीलिए मैंने यह कहा है कि हम यह जानना चाहते हैं कि देश में ओबीसी कितने है. दलित कितने है और आदिवासी कितने हैं.

इससे पहले नारायणगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं और किसानों की बात नहीं सुनीं. किसानों का आंसू गैस और लाठी मिली. बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए. यहां का नौजवान बेरोजगारी से परेशान है. आप ने देश का सम्मान बनाए रखा, लेकिन आपको क्या मिला. आपको बेरोजगारी मिली, अग्निवीर मिला. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको आत्मसम्मान से जीना है तो बीजेपी सरकार को यहां से उखाड़ डालो. बीजेपी ने यहां के किसानों का अपमान किया.

प्रियंका गांधी ने कहा, “यहां का किसान पूरे देश का अन्नदाता है. आपने आंदोलन किया. लेकिन आपको कहा गया कि MSP मिलेगी, लेकिन आपके साथ विश्वासघात किया गया. नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. आपने देखा कि हाल ही में ओलंपिक खेलों के दौरान क्या हुआ. हकीकत यह है कि सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही है. एक भी भर्ती नहीं होती है.”

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 10 सालों से एक ही बात कह रहे हैं. पिछले 10 सालों में उन्होंने कुछ नहीं किया. न्याय चाहिए तो आपको बीजेपी को हटाना होगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी यहां से जा रही है. कांग्रेस आ रही है.

प्रदेश में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी के चुनाव प्रचार का दूसरा चरण है. इससे पहले उन्होंने पिछले हफ्ते गुरुवार को करनाल के असंध और हिसार के बरवाला में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. राहुल के साथ पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो रही हैं.

राहुल गांधी 3 अक्टूबर की शाम को प्रचार खत्म होने तक राज्य में प्रचार करेंगे. उनके साथ मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा समेत प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल हुए. कांग्रेस 10 साल बाद हरियाणा में सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है.

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को असंध की रैली में बेरोजगारी समेत कई मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर देश में रोजगार सृजन की प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से नष्ट करने और गरीबों के लिए कर्ज नहीं मिलने का आरोप लगाया था.