रोहतक में खेतों में मिला युवक का शव, हफ्ते पहले हुआ था लापता

हरियाणा में क्राइंम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मामला रोहतक के मकड़ौली गांव में देखने को मिला। बता दें कि 5 मई को मकड़ौली गांव का रहने वाला रविंश किसी काम के चलते घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज...
 
jagatkranti

 हरियाणा में क्राइंम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मामला रोहतक के मकड़ौली गांव में देखने को मिला। बता दें कि 5 मई को मकड़ौली गांव का रहने वाला रविंश किसी काम के चलते घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज कराई गई थी।

आज दोपहर परिजनों को सूचना मिली कि रवीश का शव खेतों में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और तथ्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।

परिजनों ने हालांकि अभी तक किसी पर शक नहीं जताया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा कि ये हादसा है या फिर हत्या।