महिलाओं के कपड़े पहन बीच बाजार में रील बनाने लगा लड़का, गुस्से में लोगों ने कर दी धुनाई

पानीपत में  बीते रविवार को शहर के सबसे व्यस्ततम इंसार बाजार में युवक को अश्लील डांस करना महंगा पड़ गया।
 
 Panipat news

पानीपत : पानीपत में  बीते रविवार को शहर के सबसे व्यस्ततम इंसार बाजार में युवक को अश्लील डांस करना महंगा पड़ गया। युवक महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहनकर बाजार में रील बना रहा था। उसके साथ एक युवक भी था, जो उसकी वीडियो शूट कर रहा था। बाजार में पहुंचे ग्राहक और वहां से गुजर रहे लोग उसे देखकर असहज महसूस कर रहे थे, तभी दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। आखिर में युवक ने माफी मांग ली। जिसके बाद दुकानदारों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।

युवक ने कहा कि वह सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। उसके लिए वह वीडियो शूट करता है। ब्लॉग बनाने से इनकम होती है। उसके फॉलोअर्स को इस तरह की वीडियो पसंद आती है। इसीलिए वह ऐसी वीडियो बना रहा था। युवक ने यह भी बताया कि पहले भी वह इस तरह की वीडियो शूट कर चुका है। सोशल मीडिया पर उसकी ऐसी वीडियो खूब वायरल होती हैं। इसी चाहत में वह ऐसी वीडियो शूट करता है। जब दुकानदार युवक को पीट रहे थे तो उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी। उसने अपनी गलती मानते हुए आइंदा ऐसा न करने की कसम खाई। दुकानदारों ने भी उसे समझाया कि इस तरह की अश्लीलता कभी भी सार्वजनिक तौर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। वही जब इस बारे में पुलिस से बातचीत की गई तो पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि इस मामले की हमें जानकारी जरूर मिली थी, लेकिन किसी भी दुकानदार या व्यक्ति द्वारा इस बारे में शिकायत नहीं दी गई है इसलिए इसमें कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।