ब्रह्मचारी ने राहुल को बताया उच्च कोटि का विद्वान, पीएम मोदी को लेकर बोला कुछ ऐसा की जनसभा में लगे ठहाके

सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार को गोहाना विधानसभा के कई गांवों ताबड़तोड़ जन सभा की। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा आज प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस की लहर है...
 
jagatkranti

सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार को गोहाना विधानसभा के कई गांवों ताबड़तोड़ जन सभा की। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा आज प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस की लहर है। उनकी सरकार आने पर प्रदेश से बदमाशों को ख़त्म करने का काम किया जायेगा। बीजेपी के राज में कोई भी सुखी नहीं है, लोगों पर सरेआम गोलियां चलाई जा रही हैं। देश के प्रधानमंत्री गोहाना में आये, लेकिन मातूराम के स्थान पर मुतु राम के नाम से प्रचार किया। उस समय प्रधानमंत्री कहां थे जब सरेआम उनपर गोलियां चलीं। 

ब्रह्मचारी ने कहा आज सोनीपत लोकसभा की जनता का भारी समर्थन उनको मिल रहा है। 36 बिरादरी का आशीर्वाद सतपाल ब्रह्मचारी के साथ है, कल सोनीपत में उनके प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोनीपत की नई अनाज मंडी में करीबन 1:00 पहुंचेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं सतपाल ब्रह्मचारी ने राहुल गांधी को विद्वान और उच्च कोटि का नेता बताते हुए कहा उन्होंने चार हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा का देश को ये दिखा दिया की वह सबसे मजबूत और ईमानदार नेता हैं। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने सभी से 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की।