बहन के घर जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, मृतक की 6 महीने पहले हुई थी शादी

हरियाणा के झज्जर के नौगांव-मातनहेल रोड पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की।
 
jagatkranti
झज्जर : हरियाणा के झज्जर के नौगांव-मातनहेल रोड पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सासरौली गांव निवासी रविन्द्र ने बताया कि वह और उसका सबसे छोटा भाई प्रशांत आज सुबह अपने किसी काम से हमारी बहन कविता के पास जा रहे थे। दोनों अलग-अलग बाइक लेकर गांव सासरौली से मातनहेल जा रहे थे। उसका भाई प्रशांत बाइक पर उससे आगे चल रहा था। जब वे गांव नौगांवा से रुडियावास के बीच मातनहेल- झाडली रोड पर पातुवास माइनर के पास पहुंचे तो एक ट्रक तेज रफ्तार से आया। ट्रक ने उसके भाई प्रशांत की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने के बाद बाइक के साथ उसका भाई प्रशांत भी रोड पर जा गिरा। उसके भाई प्रशांत की ट्रक की टक्कर लगने के कारण मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।