बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड: अंबाला में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो आरोपी अरेस्ट
अंबाला: जिले के शहजादपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश अभिषेक उर्फ मंगलू और राजन को गिरफ्तार किया है।

अंबाला: जिले के शहजादपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाश अभिषेक उर्फ मंगलू और राजन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों की बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में भूमिका थी।
दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की थी इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को भी गोलियां लगी है, लेकिन वे बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण सुरक्षित है। पुलिस द्वारा हुई जवाबी फायरिंग में अभिषेक और राजन को पांव में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार अभिषेक ने गाड़ी व हथियार मुहैया करवाने के साथ रेकी की थी। वहीं राजन फायरिंग के समय मौजूद था। गौरतलब है कि कल पुलिस ने मुख्य शूटर सागर को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था और इस दौरान 2 से 3 पुलिस कर्मचारियों को चोट भी आई थी। बता दें बीते दिन पुलिस ने मुख्य शूटर सागर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था