सावधान! अगर आपके फोन पर भी आए ये मैसेज तो कभी न करें Click, खाता हो जाएगा खाली

गांव टिटौली में एक युवक के साथ बीएसएनएल की केवाईसी के नाम पर 94 हजार 164 रुपये को ऑनलाइन ठगी हो गई। इसकी शिकायत युवक ने सदर थाना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ठगी के मामले की जांच में जुटी हुई है।
 
 rohtak news

रोहतक:  गांव टिटौली में एक युवक के साथ बीएसएनएल की केवाईसी के नाम पर 94 हजार 164 रुपये को ऑनलाइन ठगी हो गई। इसकी शिकायत युवक ने सदर थाना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ठगी के मामले की जांच में जुटी हुई है।  पीड़ित त्रऋषिराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ गांव टिटौली का निवासी हूं। मेरे व्हाटसप पर बीएसएनएल के नाम से केवाईसी के लिए मैसेज प्राप्त हुआ। एक अगस्त को मैंने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल की तो मुझे दिए गए लिंक पर आधार नंबर जन्म तिथि व फोन नंबर दर्ज करने के बाद 10 रुपये भेजने के लिए कहा गया। जब मैने दिए गए लिंक पर फोन पे से 10 रुपये भेजे तो मेरे एसबीआई खाते से 10 रुपये की बजाय 94 हजार 164 रुपये की राशि कट गई। मैंने 112 व 1930 पर शिकायत दर्ज की। फिर मैंने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर दी है।