पंजाब में अभी बढ़ेगी ठंड! मौसम को लेकर जारी हो गई नई चेतावनी

पंजाबवासियों को ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन इसी बीच मौसम को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है

 
 Punjab weather

पंजाबवासियों को ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन इसी बीच मौसम को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर  राज्य में शीत  लहर  का  अलर्ट जारी किया  है। ऐसे में आने वाले 2 दिनों में  तापमान  में हलकी  गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और  बढ़ सकती है।  विभाग  के अनुसार आज जिला जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का में शीतलहर की चेतावनी जारी की है, जो  कल भी जारी रहेगी। हालांकि, इसके बाद कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है और सप्ताह के बाकी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 

PunjabKesari


बता दें कि  इससे पहले मौसम विभाग द्वारा राज्य में सभी तरह के अलर्ट खत्म कर दिया  गया था।  पिछले 3-4 दिन से लगातार निकली तिखी धूप ने सर्दी में कमी की है। सूर्य देवता के दर्शन सुबह 10 से पहले ही हो रहे हैं और शाम को 5 बजे तक धूप में गर्माहट बनी हुई है, जिसके चलते लोग लंबे समय तक धूप का आनंद ले रहे हैं। दोपहर के समय लगातार धूप में बैठ पाना भी मुश्किल हो रहा था और पार्क इत्यादि में बैठे लोगों को अपने गर्म कपड़े व जैकेट्स इत्यादि उतरानी पड़ गई। 

धूप की वजह से पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ौतरी दर्ज हो रही है। पंजाब में सबसे अधिक तापमान 26.3 डिग्री फरीदकोट में रिकार्ड हुआ वहीं महानगर जालंधर में 21.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब रिकार्ड हुआ है।  धुंध इत्यादि के चलते लोगों के लंबित पड़े काम अब निपटने लगे हैं जिसके चलते बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। हालांकि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते शाम को ठंडी हवाएं चलने का सिलसिला जारी है।