कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया ने छूए अनिल विज के पांव, सिरसा में कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री
पहले एक वीडियो सामने आया था जहां पीएम मोदी के नीतिश कुमार ने पांव छुए थे। हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां पर सिरसा से जीते कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया परिवहन मंत्री अनिल विज के पैर छूए, जिसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अनिल विज सिरसा में आयोजित जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस के सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला भी मौजूद थे।
जैसे ही परिवहन मंत्री अनिल विज बैठक में पहुंचे तो कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पूरी विन्रमता के साथ अपने ही विपक्षी दल के दिग्गज नेता के पैर छूने में कोई गुरेज नहीं किया। वहीं अपने आगे गोकुल सेतिया को झुकते हुए देखकर विज ने उनका हाथ पकड़ लिया। ऐसे को अनिल विज जमकर कांग्रेस को कोसते हैं, लेकिन गोकुल सेतिया ने जिस तरीके से अनिल विज के घुटनों तक पांव छूए। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय शुरू हो गया।
बता दें सिरसा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने 7234 वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट से पहले गोपाल कांडे आगे चल रहे थे, लेकिन कुल 16 राउंड की काउंटिंग में गोकुल सेतिया ने 79,020 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। गोपाल कांडे को कुल 71,786 वोट मिले हैं।