कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट, सोहना से रोहताश को मिला टिकट...भिवानी से आया चौकाने वाला नाम
हरियाणा में विधानसभा उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट कांग्रेस ने जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोहना और भिवानी सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सोहना विधानसभा से रोहताश खटाना को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा भिवानी सीट....
हरियाणा में विधानसभा उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट कांग्रेस ने जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोहना और भिवानी सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सोहना विधानसभा से रोहताश खटाना को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा भिवानी सीट को "INDIA" अलायंस के तहत के तहत CPI(M) को दे दिया है। इस सीट से कामरेड ओम प्रकाश ने नामांकन दाखिल चुके हैं।
इस लिस्ट के साथ कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि इसमें एक सीट CPI(M) के पास है। ऐसे में हरियाणा में 89 सीटों पर सीधे तौर कांग्रेस चुनावी मैदान में है। इससे पहले सुबह कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में उकलाना और नारनौंद के उम्मीदवार का नाम है। इसमें कुमारी सैलजा को झटका लगा है। वह उकलाना से भतीजे हर्ष के लिए टिकट मांग रही थीं, लेकिन यहां से हुड्डा समर्थक नरेश सेलवाल को टिकट दिया गया है।