अंबाला में लाइट उतारने को लेकर विवाद, संचालक की दबाई गर्दन, शोरूम में की तोड़फोड़

हरियाणा के अंबाला में शोरूम में घुस पड़ोसी दुकानदार ने आपने साथियों समेत शोरूम संचालक पर हमला बोल दिया। वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हमले में घायल दुकानदार ने पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।
 
jagatkranti

हरियाणा के अंबाला में शोरूम में घुस पड़ोसी दुकानदार ने आपने साथियों समेत शोरूम संचालक पर हमला बोल दिया। वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हमले में घायल दुकानदार ने पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। विवाद किराए की दुकान की लाइट उतारने पर हुआ। जबकि शोरूम संचालक का कहना है कि वो पुराने शोरूम से कुछ लेकर नहीं आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

अंबाला सिटी के जग्गी गार्डन निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि बलदेव नगर चड़ीगढ़ रोड पर चावला चिकन के साथ रॉयल वियर टैलर नाम से उसका शोरूम है। 8 जून की सुबह साढ़े 11 बजे वो अपने शोरूम पर था। इसी समय अमनप्रीत अपने 2 साथियों के साथ उसकी दुकान में जबरदसती घुस आया और आकर गाली-गलौज की। अमनप्रीत ने कहा कि, "तू हमारे शोरूम की लाईट उतार के ले आया।" उसने ये शोरूम पहले किराए पर लिया हुआ था।

गर्दन पर किए कई वार

यहां, आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी और मारपीट करने लगा। हमलावरों ने उसकी गर्दन पर बार-बार वार किए। उसकी दुकान का सारा सामान उठाकर इधर-उधर फेंक दिया। दुकान के शीशे व कुर्सियां टूट गई। शोरूम को काफी नुकसान पहुंचाया। यही नहीं, हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि तुझे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। थोड़ी देर बाद 2-3 लड़के दोबारा आए और फिर लड़ाई-झगड़ा करने लगे। हमलावरों ने उसकी गर्दन दबाई। सारी घटना की शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। बलदेव नगर थाने की पुलिस ने आरोपी हमलावरों के खिलाफ धारा 34, 323, 452, 506, 509 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।