खाली कराया गया कोर्ट परिसर, पुलिस ने की बम जांच

गुड़गांव पुलिस द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आपातकालीन तैयारियों की जांच करने के साथ ही कैदियों की सुरक्षा को लेकर जांच की गई।
 
Haryana News

गुड़गांव: गुड़गांव पुलिस द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आपातकालीन तैयारियों की जांच करने के साथ ही कैदियों की सुरक्षा को लेकर जांच की गई। इस दौरान खास तौर पर कम डिटेक्शन टीम मौजूद रही जिसने करीब एक घंटे तक जांच की। 

पुलिस के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस की बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वायर्ड, अपराध शाखा सेक्टर-39, सेक्टर-10, सेक्टर-40, कोर्ट सर्विलांस टीम, सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा न्यायिक परिसर में मॉक ड्रिल की गई। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य न्यायिक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना, न्यायिक परिसर से कैदियों के भागने या कैदियों को भगाने के प्रयासों को निरस्त करने सहित पुलिस तथा अन्य एजेंसियों की सजगता तथा तत्परता की जांच करना था। करीब एक घंटे तक चली मॉक ड्रिल के दौरान कोर्ट में हर तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई।