39वें दिन भी डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, कल खनौरी बार्डर पर होगी किसान महापंचायत

आज 39वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जब भी जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो जाता है।

 
Farmer Protest

नरवाना/जींद : आज 39वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जब भी जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो जाता है। इसलिए कल उन्हें स्टेज पर ले जाते समय सारे मेडिकल एहतियात बरते जाएंगे। खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचने वाले किसानों के दर्शन करने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल स्वयं स्टेज पर आएंगे और अपना महत्वपूर्ण संदेश भी देंगे। 

किसान नेताओं ने कहा कि जहां मोर्चे की पहली ट्राली (पंजाब की तरफ से) एवं आखिरी ट्राली (हरियाणा की तरफ से) है, वहां पर स्टेज बनाया जा रहा है और उसी स्टेज से जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को सम्बोधित करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि कल देशभर से लाखों किसान खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचेंगे और यह ऐतिहासिक महापंचायत होगी। 

किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल या दोनों मोर्चों की तरफ से कोई भी पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल नहीं की गई है। शनिवार की सुबह 10 बजे से किसान महापंचायत शुरू हो जाएगी, जिसमें देशभर से किसान नेता एवं सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक शख्सियतें और लोक कलाकार पहुंचेंगे।