हर पल बिगड़ रही डल्लेवाल की तबीयत, डॉक्टर ने किसान नेता को लेकर जताई चिंता
49वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत हर पल बिगड़ रही है और उन्हें बोलने में समस्या आ रही है।

नरवाना/जींद: आज 49वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत हर पल बिगड़ रही है और उन्हें बोलने में समस्या आ रही है।
आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की साझा बैठक संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ पातड़ा में गुरुद्वारा साहिब में हुई। किसान नेताओं ने बताया कि बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और व्यापक एकजुटता के विषय में सही दिशा में सार्थक चर्चा हुई, इस व्यापक एकजुटता को आगे बढ़ाने के लिए अगली बैठक 18 जनवरी को पातड़ा में रखी गई है।
आज की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से काका सिंह कोटड़ा, सरवन सिंह पंधेर, इंदरजीत सिंह कोटबुड्डा, जसविंदर लोंगोवाल, अभिमन्यु कोहाड़, सुरजीत फूल, सुखजीत सिंह हरदोझण्डे, मंजीत राय, लखविंदर औलख, गुरिंदर भंगु, जरनैल सिंह चहल, अमरजीत सिंह मोहड़ी मौजूद रहे एवम संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जोगिंदर सिंह उग्राहान, बलबीर सिंह राजेवाल, कृष्णप्रसाद, रमिंदर पटियाला, डॉ दर्शनपाल, युद्धवीर सिंह, बलदेव सिंह निहालगढ़, मंजीत धनेर व अन्य साथी मौजूद रहे।
हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का आएगा जत्था
आज हरियाणा के सोनीपत से किसानों का एक जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी मोर्चे पर आया, कल हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का जत्था आएगा। आज हरियाणा के किसानों ने कहा कि हम जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के साथ हैं और उनके सन्देश एवम संघर्ष की दास्तान को गाँव-गाँव में बैठक कर के हर घर तक पहुंचाएंगे।