दीपा मर्डर केस में पुलिस को मिली सफलता, 7 दिन बाद पकड़े गए आरोपी

7 दिन पहले 20 जनवरी को मर्डर केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। हांसी में चद्दर पुल एरिया में बीती रात दीपा की हत्या करने वाले 2 आरोपी राम गोपाल और मदन उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया है।
 
jagatkranti

7 दिन पहले 20 जनवरी को मर्डर केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। हांसी में चद्दर पुल एरिया में बीती रात 40 वर्षीय कुलदीप उर्फ दीपा की हत्या करने वाले 2 आरोपी राम गोपाल और मदन उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने हांसी के नागरिक अस्पताल में दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाया और कोर्ट में इनको पेश कर रिमांड पर लिया है। 18 वर्षीय राम गोपाल हिसार जेल भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपी मदन उर्फ बच्ची को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। मदन उर्फ बच्ची ने जमानत पर बाहर आकर पुरानी रंजिश के चलते मर्डर को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है कि इनको कहां से पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल बाकि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।  

20 जनवरी की थी युवक की हत्या