दिल्ली-हरियाणा में पानी को लेकर जंग, SC का आदेश- 5 जून को सरकारें करेंगी आपातकालीन बैठक

दिल्ली में जल संकट गहराने लगा है। इसी बीच आज दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए और ज्यादा...
 
jagatkranti

दिल्ली में जल संकट गहराने लगा है। इसी बीच आज दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए और ज्यादा पानी छोड़ने का तत्काल निर्देश दे। वहीं मामले को लेकर आज सुप्रीम को में सुनवाई हुई, जहां हिमाचल प्रदेश सरकार, हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार मौजूद रहे। दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को आपातकालीन बैठक के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक 5 जून को केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सरकार की आपातकालीन बैठक होगी। वहीं शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली की पानी की समस्या का समाधान करना होगा। आज की सुनवाई में हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि वो दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार हैं। तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी देने का विरोध किया। ऐसे में आज की सुनवाई में खासा निषर्कश निकलकर सामने नहीं आया। जिसके बाद शीर्ष अदालत ने 5 जून को तीनों सरकार (हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली) को आपातकालीन बैठक के निर्देश दिए हैं।