कार चालक को स्पीड के लिए टोका तो Delhi Police Constable को 10 मीटर तक घसीटा, मौत...गोहाना का रहने वाला था संदीप

दिल्ली में कांस्टेबल संदीप की कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई। वह गोहाना में गांव मदीना के रहने वाले थे। रविवार शाम को जब तिरंगे में लिपटा उनका शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया।

 
Delhi Police Constable

गोहाना : दिल्ली में कांस्टेबल संदीप की कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई। वह गोहाना में गांव मदीना के रहने वाले थे। रविवार शाम को जब तिरंगे में लिपटा उनका शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया। दिल्ली पुलिस ने सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करवाया। 

मृतक संदीप की 6 साल पहले हुई थी शादी 

जानकारी के मुताबिक गांव मदीना के रमेश और उनकी पत्नी अनीता के इकलौते बेटे संदीप दिल्ली पुलिस में 2018 में नौकरी में लगे थे। उनकी 2 बहनें हैं जिनमें एक शादीशुदा है जबकि एक अविवाहित है। संदीप की शादी 6 साल पहले हुई थी और उनका साढ़े 4 साल का बेटा यक्षित है। वह 3 दिन पहले छुट्टी पूरी होने पर ड्यूटी पर गए थे। उनकी ड्यूटी नांगलोई पुलिस स्टेशन में थी। शनिवार रात को वह ड्यूटी पर थे। एक व्यक्ति वैगनआर कार को लापरवाही से चलाते हुआ लाया। संदीप ने उसे देखकर कार को धीमा करने का इशारा किया। चालक ने कार की गति को बढ़ाकर उनकी बाइक को टक्कर मारी और उन्हें बाइक के साथ 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया जिससे उनकी मौत हो गई।