अपनी टिकट को लेकर आश्वसत नजर आए देवेंद्र कादियान, कहा- जनता बेटे को दे एक बार मौका

जल्द ही भाजपा की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने वाली है। इस लिस्ट में भाजपा नए चेहरों को मौका देगी। वहीं लिस्ट फाइनल होने से पहले ही गन्नौर से युवा भाजपा नेता देवेन्द्र कादियान भी मजबूती के साथ फील्ड में मेहनत कर रहे है।
 
 Haryana Politics

गन्नौर: जल्द ही भाजपा की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने वाली है। इस लिस्ट में भाजपा नए चेहरों को मौका देगी। लिस्ट फाइनल होने से पहले ही गन्नौर से युवा भाजपा नेता देवेन्द्र कादियान भी मजबूती के साथ फील्ड में मेहनत कर रहे है। देवेंद्र कादियान गन्नौर के कई गांव में पहुंचे और जहां उन्हें लोगों का समर्थन मिला। 

जानकारी के मुताबिक युवा भाजपा नेता गन्नौर के सैंया खेड़ा गांव पहुंचे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कादियान ने कहा कि उन्हें जनता एक बार मौका दें ताकि वे चंडीगढ़ पहुंचकर गन्नौर के लोगों की आवाज बुलंद करें और गन्नौर में विकास करवा सकें। यह चुनाव बेटे और नेता के बीच है। जो नेता है उन्होंने लोगों को लूटने का काम किया है। वह 8 सालों से बेटा बनकर सेवा कर रहे है और करते रहेंगे।