गन्नौर में जोर-शोर से चल रहा देवेंद्र कादियान का जनसंपर्क अभियान, गांव राजलू गढ़ी में पहुंच कांग्रेस पर साधा निशाना
जैसे-जैसे टिकटों की सूची जारी हो रही है, वैसे ही जिन उम्मीदवारों की टिकट कटी तो उसके बाद दल बदल का काम शुरू होने लगा है। नेता एक पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी का दामन धाम रहे है। उसके बाद से हलचल ओर तेज हो गई है।
गन्नौर: जैसे-जैसे टिकटों की सूची जारी हो रही है, वैसे ही जिन उम्मीदवारों की टिकट कटी तो उसके बाद दल बदल का काम शुरू होने लगा है। नेता एक पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी का दामन धाम रहे है। उसके बाद से हलचल ओर तेज हो गई है। कांग्रेस ने देर रात अपनी तीसरी सूची जारी की है, जबकि बीजेपी की 23 प्रत्यासियों की सूची अभी पेंडिंग है। उसके बाद कही कांग्रेस के नेता भाजपा में आ रहे है तो कही भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहे है, लेकिन जिस जगह अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई वहां दावेदार अपना प्रचार प्रसार कर रहे है।
बता दें कि गन्नौर से भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान जोर-शोर से प्रचार कर रहे है। देवेंद्र कादियान आज गन्नौर के राजलू गढ़ी गांव पहुचे। जहां लोगों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान देवेन्द्र कादियान ने कहा कि वह एक किसान के बेटे है और गरीबी से उठ मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं। यह चुनाव किसान व नेता के बीच का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने गन्नौर को तीन भागों में बांट दिया। कही गरीबी के आधार पर तो कही जाति के आधार पर ओर हर वर्ग में जाकर कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर लोगों को बहलाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान, गरीबों व युवाओं की हितैषी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलती है।