चुनाव के बाद हरकत में आया डीटीपी विभाग, दो अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाया

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर जिला नगर योजनाकार विभाग हरकत में आ गया है। बुधवार को विभाग की टीम ने सेक्टर-10 थाना एरिया में तीन स्थानाें पर कॉलोनियों को धराशाही किया है।
 
Haryana News

गुड़गांव: लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर जिला नगर योजनाकार विभाग हरकत में आ गया है। बुधवार को विभाग की टीम ने सेक्टर-10 थाना एरिया में तीन स्थानाें पर कॉलोनियों को धराशाही किया है। जिला नगर योजनाकार मनीष यादव के मुताबिक, टीम ने सूचना के आधार पर गांव वजीरपुर में करीब 11 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को धराशाही किया है। टीम ने यहां 4 डीपीसी, 200 मीटर कंक्रीट और ईंट की रोड सहित यहां बनाए गए ऑफिसों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद टीम ने हयातपुर का रुख कर लिया जहां करीब दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। टीम ने यहां 8 डीपीसी, 2 कमरे, 1 टीनशेड, 1 फार्म हाउस सहित 100 मीटर की बाउंड्रीवाल व रोड नेटवर्क को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एटीपी दिनेश सिंह मौजूद रहे। इसके साथ ही जेई अमित सहित ऑफिस स्टाफ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।