300 रुपये के चक्कर में पहुंचा जेल, आरोपी के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में भी 8 केस दर्ज

बस स्टैंड पर एक महिला की जेब से नकदी चुराकर भाग रहे जेब तराश को बस स्टैंड पुलिस चौकी स्टाफ ने काबू कर लिया। उससे नकदी बरामद करने के बाद केस दर्ज कर लिया। आरोपी पर कई पुलिस थानों में जेब तराशी के केस दर्ज हैं।
 
jagatkranti

रेवाड़ीः बस स्टैंड पर एक महिला की जेब से नकदी चुराकर भाग रहे जेब तराश को बस स्टैंड पुलिस चौकी स्टाफ ने काबू कर लिया। उससे नकदी बरामद करने के बाद केस दर्ज कर लिया। आरोपी पर कई पुलिस थानों में जेब तराशी के केस दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से हरियाणा व राजस्थान के अलग अलग थानों में चोरी के आठ केस दर्ज है।

गुरूग्राम के फरुखनगर के खेड़ा खुर्मपुर गांव निवासी बिमला देवी बस स्टैंड के सामने फल खरीदने के बाद बस पकड़ने के लिए स्टैंड के अंदर जा रही थी। गेट पर पहुंचते ही एक युवक उसकी कमीज की जेब से 300 रुपये निकालकर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने गुरावड़ा निवासी सचिन की मदद से उसे काबू कर लिया।

 पकड़ा गया आरोपी कुतुबपुर की खड्डा बस्ती निवासी सोनू उर्फ सिद्धार्थ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ माडल टाउन, सिटी व रामपुरा  थाने के साथ राजस्थान के नीमराना थाने में चोरी के 8 मुकद्दमें दर्ज हैं। आरोपी से नकदी बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।