लाखों रुपए लेकर थमा दिया ऑस्ट्रेलिया का नकली वीजा, ऐसे खुला राज...पढ़ें पूरा मामला

जनपद के गांव लोहचब निवासी एक युवक से आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
 
Haryana hindi news

जींद : जनपद के गांव लोहचब निवासी एक युवक से आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना सदर जींद में राजेश की शिकायत पर आरोपी शक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने गहनता से छानबीन तेज कर दी है।

ऐसे खुला राज 

जानकारी के मुताबिक गांव लोहचब निवासी राजेश पुत्र बलवान ने थाना सदर जींद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बेरोजगार है तथा विदेश में जाकर पैसा कमाने का इच्छुक था। उसे पता चला कि धर्मकांटा वाली गली सोनीपत रोड निवासी शक्ति विदेश में वीजा लगवाने का काम करता है। जिसने बस स्टैंड गोहाना के पास अपना कार्यालय बना रखा है। उसके 2 दोस्तों गांव भैंसवान निवासी दीपक व संदीप ने उसे शक्ति से उसके कार्यालय में मिलवाया। जहां पर उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए वर्क परमिट की बात की। इस पर शक्ति ने उन्हें 18 लाख रुपए खर्च बताया, जिसमें से आधे रुपए एडवांस मांगे। जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया। बाद में किसी व्यक्ति को जमानती के तौर पर बीच में लेना तय हुआ। शक्ति के कहने पर उन्होंने 18 लाख रुपए उसके दुकान मालिक बिट्टू के पास जमा करवा दिए। जिसने कहा कि काम होने के बाद ही वह पैसे शक्ति को देगा। बाद में 7 मई, 2023 को ट्रैवल एजैंट शक्ति ने उनका वीजा लगवाते हुए मोबाइल पर फोटो भेज दी। इस पर उसने अपने दोस्त दीपक व संदीप की मौजूदगी में बिट्टू के माध्यम से 18 लाख रुपए शक्ति को दे दिए। लेकिन आरोपी शक्ति ने वायदे के अनुसार 12 मई को उसकी टिकट नहीं बनवाई। जिसके बारे में पूछने पर वह टाल-मटोल करने लगा। इस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने एम्बैसी में वीजा चैक करवा लिया। जहां उन्हें पता चला कि वीजा नकली है, उसका वीजा वास्तव में लगा ही नहीं था। इस पर उन्होंने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे। 

लगातार धमकी दे रहा है आरोपी 

पहले तो आरोपी ने आगे से आगे समय देना शुरू कर दिया तथा फिर धीरे-धीरे करके 10 लाख रुपए नकद व 1 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से लौटाए जबकि 7 लाख रुपए अभी भी आरोपी के पास ही हैं। अब आरोपी उन्हें बाकी रकम लौटाने से मना करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस पर उसने सितम्बर, 2023 में आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी तो आरोपी ने पंचायती तौर पर समझौता कर लिया तथा 15 दिसम्बर, 2023 तक बकाया 7 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। आरोपी ने थाने में आकर 19 जनवरी तक रुपए लौटाने का लिखित समझौता किया लेकिन अब तक पैसे नहीं लौटाए हैं तथा उसे लगातार धमकी दे रहा है।