हरियाणा में किसानों ने इस हाईवे पर Toll Plaza कराया Free, खराब सड़क व कर्मचारियों के दुर्व्यवहार पर फूटा गुस्सा

हरियाणा के जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री करवा दिया है।
 
jagatkranti
 हरियाणा के जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री करवा दिया है। यह टोल 4 बजे तक फ्री रहेगा। यहां किसान दरी बिछाकर बैठ गए हैं। टोल फ्री करवाने के बाद किसान संगठन आठ और नौ फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे।

किसानों ने कहा कि कि हाईवे कई जगह से टूटा हुआ। टोल प्लाजा के प्रबंधक सुविधाएं नहीं दे रहे हैं, जबकि वह 200 रुपए टोल वसूल रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह, बलजीत मांडी, सतबीर खरल ने बताया कि किसान संगठन और जन संगठन खटकड़ टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही, राहगीरों से बदतमीजी. अनुशासनहीनता और कुप्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, उन सब सुविधाओं का खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रबंधन नहीं है।