किसानों ने अशोक तंवर का फिर किया विरोध, काले झंडे दिखा लगाए गो बैक के नारे

सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। अशोक तंवर डबवाली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां किसान पहले से उनका काले झंडों से स्वागत करने को तैयार बैठे थे। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अशोक तंवर का काफिला डबवाली पहुंचा तो किसान संगठनों की ओर से काले झंडे दिखा कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उनका विरोध किया गया। विरोध को देखते हुए मौके पर डबवाली स्थित नेशनल हाईवे गोल चौक पर भारी पुलिस बल को भी तैनात रखा गया।
वहीं किसानों ने बताया कि वह यहां पर भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर से अपने सवालों के जवाब लेने के लिए आए थे, लेकिन प्रशासन की ओर से पुलिस बल का डर दिखा कर उनकी बात को सुना नहीं जा रहा। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब हम भाजपा नेताओं को गांव में भी एंट्री नहीं करने देंगे। किसान संगठनों से आए किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली कूच में किसानों के रास्ते रोकने सहित सभी सवालों के जवाब मांगेगे।
अशोक तंवर ने कहा कि ये विपक्ष के लोग इनको ढ़ाल बना कर मुद्दा बना रहे है, असल में किसान तो खेत में व्यस्त है या मंडियों में है। हमने भी समय-समय पर संघर्ष किया है, सवालों के जवाब भी दिए है। मैं इतना ही कहूंगा यदि कोई किसान प्रतिनिधि बातचीत करना चाहता है तो सरकार तैयार है, लेकिन अभी चुनावी सफर है। सरकार बनने दो, आने वाली सरकार से ही बात होगी।