फतेहाबाद में ट्रक से टकराई कार: हिसार से लौट रहे युवा मिस्त्री की मौत, अविवाहित था मृतक सोनू

फतेहाबाद जिले के गांव खाराखेड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने हिसार से आ रही कार ट्रक के पीछे टकरा गई। इस हादसे में युवा मिस्त्री 27 वर्षीय गांव नंगल निवासी सोनू की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्यवाही...

 
Truck Young Mechanic Dies

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव खाराखेड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने हिसार से आ रही कार ट्रक के पीछे टकरा गई। इस हादसे में युवा मिस्त्री 27 वर्षीय गांव नंगल निवासी सोनू की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्यवाही की है। 

जानकारी के मुताबिक गांव नंगल निवासी सोनू हिसार की ऑटो मार्केट में गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम करता था। वह शनिवार शाम को कार में फतेहाबाद की तरफ आ रहा था। जब गांव खाराखेड़ी पहुंचा तो जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने अचानक कार के आगे पशु आ गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम में सूचना दी। एंबुलेंस के द्वारा घायल को फतेहाबाद के नागरिक हादसा लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोनू अविवाहित था।