पत्नी से तंग आकर पति ने उठाया कदम, कमरे में इस हाल में मिला शव... दो दिन पहले हुई थी हाथापाई

घरौंडा निवासी 25 वर्षीय हरीश ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हरीश के शव को कब्जे में

 
 Haryana hindi news

करनाल: घरौंडा निवासी 25 वर्षीय हरीश ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हरीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए। मृतक के पिता ने बताया कि हरीश की शादी करीब एक साल पहले हुई थी।शादी के बाद से ही हरीश की पत्नी प्रीति विदेश जाने की जिद करने लगी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रीति के विदेश जाने को लेकर हरीश के ससुराल पक्ष ने भी हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया, जिसके कारण घर में कलह होने लगी।दो दिन पहले भी प्रीति ने हरीश के साथ विदेश जाने की जिद को लेकर झगड़ा किया था।झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई।प्रीति के नाखून लगने से हरीश के हाथ पर घाव हो गए. परिजनों ने बीच-बचाव कर दोनों का झगड़ा सुलझाया।

बीत रात के वक्त सभी अपने कमरों में सोने चले गए. सुबह के वक्त जब हरीश अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई।जब वो हरीश के कमरे में गए तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई, क्योंकि हरीश ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।