द्वारका एक्सप्रेस वे पर टोल माफी को लेकर NHAI अधिकारियों से मिली फेडरेशन

हजारों करोड़ रुपए की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है। जल्द ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स वसूलना शुरू करना है।

 
Gurgaon Gurugram GurugramNews Haryana NHAI tolltax

गुड़गांव: हजारों करोड़ रुपए की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है। जल्द ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स वसूलना शुरू करना है। इस टोल की मार एक्सप्रेसवे के आसपास रहने वाले लोगों पर न पड़े इसको लेकर यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने अथॉरिटी के अधिकारियों से मुलाकात की और एक्सप्रेस वे के आसपास रहने वाले लोगों के टोल को माफ करने का आग्रह किया।

यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारी राकेश राणा संयोजक, सह संयोजक एस एस गिल, ईमान कादयान, दिनेश यादव और धर्मेंद्र ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। राकेश राणा ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगते हुए गांव, कॉलोनी व ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों का टोल टैक्स नहीं लगना चाहिए इसलिए हमने प्रोजेक्ट डारेक्टर से मुलाकात की है। इसके अलावा उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे पर पिलर न 30 के पास गलत दिशा में बनाये गए सिंगल U टर्न, एक्सप्रेसवे के नीचे सबवे तथा मंदिर लेन वाले रास्ते को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए भी उनसे आग्रह किया है।

एस एस गिल ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उन्होंने यू टर्न, सबवे, मंदिर लेन के विषय पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। टोल टैक्स के विषय पर कहा कि यह सरकार लेवल का पॉलिसी मैटर है और आपकी समस्या से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।