टोहाना में बंद पड़ी फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, जंगली जानवर और अन्य समान जलकर नष्ट

टोहाना शहर के हिसार रोड स्थित इलाके की बंद पड़ी न्यूकैम फैक्ट्री में दोपहर को अचानक आग लग गई। जिसके कारण फैक्ट्री में पड़ी प्लाई जल गई। वहीं फैक्ट्री के आउटर इलाके में अधिक आग लगने के चलते पेड़-पौधों में छिपकर बैठे जीव जंतु भी आग की बलि चढ़ गए।
 
jagatkranti
टोहाना शहर के हिसार रोड स्थित इलाके की बंद पड़ी न्यूकैम फैक्ट्री में दोपहर को अचानक आग लग गई। जिसके कारण फैक्ट्री में पड़ी प्लाई जल गई। वहीं फैक्ट्री के आउटर इलाके में अधिक आग लगने के चलते पेड़-पौधों में छिपकर बैठे जीव जंतु भी आग की बलि चढ़ गए। 

आसपास के लोगों ने खुद आग को बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को मौके पर सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि एक गाड़ी आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके बाद तीन अन्य गाड़ियों को बुलाया गया। कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन जहां प्लाई तैयार पड़ी थी वहां समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है।

आपको बता दें कि फैक्ट्री पिछले कई सालों से बंद पड़ी है, जिसके चलते लोगों को अंदर जाने में समय लगा। इतने में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।