पानीपत के डाकघर में लगी भीषण आग, विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख

पानीपत में मुख्य डाकघर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। अंदर से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
 
jagatkranti

पानीपत में मुख्य डाकघर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। अंदर से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को पहले बाहर से बुझाया, फिर अंदर गए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। कार्यालय के अंदर विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे, जोकि इस आग में जलकर राख हो चुके है। आग वहां रखे कंम्प्यूटर सिस्टम में भी लगी होगी, तो उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि उनका सारा डेटा उक्त सिस्टम में ही होता है। करीब 4 साल पहले पानीपत के इस मुख्य डाकघर में पासपोर्ट बनवाने की भी सुविधा दी गई थी।