पानीपत में 2 फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
पानीपत जिले के बरसत रोड स्थित कारपेट कपड़ा व वेस्ट कपड़ा फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
पानीपत: पानीपत जिले के बरसत रोड स्थित कारपेट कपड़ा व वेस्ट कपड़ा फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
लाखों रुपए के माल के जलने का अनुमान
बताया जा रहा है कि जब तक फैक्ट्री में श्रमिकों द्वारा यह सूचना फैक्ट्री मालिक और दमकल विभाग तक पहुंची तब तक आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी। फैक्ट्री के 150 मीटर के दायरे में भयंकर तपिश थी। सेक्टर-13, 17 थाना पुलिस ने आसपास के मकानों को भी खाली कराया। देर रात तक दमकल विभाग आग पर काबू नहीं पा सका। आग बुझाने के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा। आसपास में बनी दोनों फैक्ट्रियों में भयंकर आग लग गई। इन फैक्ट्री में पावरलूम की बहुत महंगी मशीन मौजूद हैं। लाखों रुपए के माल के जलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
वहीं दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची। देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पर पहुंच चुकी थी। आग पर देर रात तक काबू नहीं पाया जा सका। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा सुबह मिल रही सूचना अनुसार कि आग पर काबू पाया जा चुका है।