पानीपत में कूड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद पाया काबू
पानीपत: शहर में आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल, काबड़ी रोड पर कूड़े के गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने गोदाम में लगी आद की सूचना गोदाम मालिक और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कूड़े के गोदाम में लगी आग
जानकारी के अनुसार काबड़ी रोड पर अर्जुन नगर स्थित कृष्ण इंटरप्राइजेज के नाम से कूड़े का गोदाम है, जिसका मालिक चंद्र भान है। बीती रात इस गोदाम में आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें काफी दूर से देखने को मिल रही थी। इस घटना को लेकर कूंड़े के गोदाम के मालिक चंद्रभान ने दमकल को बताया कि बीती रात करीब 12 बजे पर उसके गोदाम में आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने जुट गई।
लाखों का सामान जलकर राख
दमकल ने 5 घंटे की लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में गोदाम में रखा सारा कचरा और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ विदेशी मशीनें जलकर राख हो गई। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।