जलेबियो की दुकान में बिजली की शॉट शर्किट के कारण लगी आग, दुकानदार की सूझबूझ बड़ा हादसा टला
गोहाना के फौवारा चौक पर एस मातूराम ने नाम से जलेबियो की दुकान पर अचानक आग लग गई । आग लगने के पीछे वजह बिजली की शॉट शर्किट बताया जा रहा है । वहीं दुकान में आग लगने से एक दम अफरा
May 18, 2024, 22:40 IST
गोहाना: गोहाना के फौवारा चौक पर एस मातूराम ने नाम से जलेबियो की दुकान पर अचानक आग लग गई । आग लगने के पीछे वजह बिजली की शॉट शर्किट बताया जा रहा है । वहीं दुकान में आग लगने से एक दम अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि की दुकानदार की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।
दुकानदार रमेश ने बताया उनकी दुकान के अंदर सीढ़ियों से पास बने बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गई । आग देखते ही देखते एक दम से फैल गई वो तो उनकी दुकान पर आग बुझाने वाले स्लेंडर मौजूद था
। उनके बेटे व् आस पास के दुकानदारों ने इकठा होकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से उनकी दुकान में काफी नुकशान हुआ है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी ।