रेवाड़ी में 5 दिन से सुलग रही तूड़ी, आग बुझाने में दमकल की गाड़ी विफल, फैल रहा प्रदूषण

पिछले 5 दिनों से तूड़ी के ढेर में आग सुलग रही है। इस आग को बुझाने में दमकल विभाग विफल हुआ है। इसकी वजह से उठने वाले धुंए के कारण प्रदूषण फैलने से पूरे गांव के लोग परेशान हैं।
 
Rewari Pollution

रेवाड़ी : गांव खरखड़ी में पिछले 5 दिनों से तूड़ी के ढेर में आग सुलग रही है। इस आग को बुझाने में दमकल विभाग विफल हुआ है। इसकी वजह से उठने वाले धुंए के कारण प्रदूषण फैलने से पूरे गांव के लोग परेशान हैं।

आग पर काबू पाने में दमकल विभाग विफलः ग्रामीण

ग्रामीणों के मुताबिक, आग की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई थी। उस समय दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पानी का छिड़काव भी किया, लेकिन फिर से आग सुलग गई। गांव खरखड़ी निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि गांव के बाहर से गुजरने वाले शाहजहांपुर रोड पर किसी किसान ने तूड़ी एकत्रित की हुई थी। 5 दिन पहले इस तूड़ी के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की वजह से धुआं फैलने लगा। इसके बाद दमकल विभाग के अलावा पुलिस को सूचना दी गई। दमकल और पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। उस दिन आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन आग सुलगती रही। हालांकि इसके बाद दोबारा दमकल की गाड़ी नहीं आई है।

4-5 दिनों से तूड़ी में आग लग रहीः ग्रामीण 

एक और ग्रामीण परमजीत ने कहा कि 4-5 दिनों से तूड़ी में आग लग रही है। वैसे प्रदूषण के कारण स्कूल बंद किए जा रहे है। गांव के लोगों को प्रदूषण के कारण आंखों में जलन हो रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। खासकर खेतों में काम करने वाले किसानों को ज्यादा परेशानी हैं।