सेक्टर-65 की झुग्गियों में लगी आग, एक के बाद एक करके कई सिलेंडर फटे

सेक्टर-65 में वर्ल्ड मार्क मॉल के पास अवैध रूप से बसी झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने के कारण यहां करीब 60 झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग की लपटे इतनी अधिक थी कि यहां लोगों को अपना सामान बचाने का भी मौका नहीं मिला। इस घटना में एक के बाद एक करके कई...
 
haryana news

गुड़गांव: सेक्टर-65 में वर्ल्ड मार्क मॉल के पास अवैध रूप से बसी झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने के कारण यहां करीब 60 झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग की लपटे इतनी अधिक थी कि यहां लोगों को अपना सामान बचाने का भी मौका नहीं मिला। इस घटना में एक के बाद एक करके कई सिलेंडर भी फट गए। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। 

पुलिस कंट्रोल रूम को जब यहां आग लगने की सूचना मिली तो मौके पर सेक्टर-65 थाना पुलिस सहित दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब टीमें मौके पर पहुंची तो पता लगा कि इन झुग्गियों में कई महिलाएं और बच्चे फंसे हुए हैं जिन्हें रेस्क्यू किया गया। लोगों को जब बाहर निकाला गया तो उसके बाद लगातार सिलेंडर फटने लगे। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि गांव रामगढ़ के रहने वाले ओमबीर, श्यामबीर, सागर तथा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हामिद ने मिलकर यहां झुग्गियां बसाई हुई थी। यहां करीब 60 झुग्गियां थी जिनसे वह 1500 से 3 हजार रुपए प्रति माह का किराया वसूल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक, यह कोई पहली घटना नहीं है जब इस तरह की अवैध रूप से बसी झुग्गियों में आग लगी हो। करीब दो सप्ताह पहले भी सेक्टर-54 में करीब 300 झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। इस संदर्भ में भी पुलिस ने कार्रवाई की है।