रोहतक के निजी स्कूल में घुस कर फायरिंग... मांगी 20 लाख की फिरौती, मौके पर पहुंची CIA

हरियाणा के अपराधियों के निशाने पर स्कूल संचालक है। रोहतक में सोमवार को बदमाशों ने एक प्राइवेट स्कूल में घुसकर फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों ने एक चिट्‌ठी फेंकी...
 
Breaking news

रोहतक: हरियाणा के अपराधियों के निशाने पर स्कूल संचालक है। रोहतक में सोमवार को बदमाशों ने एक प्राइवेट स्कूल में घुसकर फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों ने एक चिट्‌ठी फेंकी। जिसमें 20 लाख की फिरौती मांगी गई है। इसके साथ चिट्ठी में लिखा था कि फिरौती न देने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। दोनों बदमाश बाइक पर आए थे। चिट्‌ठी फेंकने के बाद फरार हो गए।

स्कूल संचालक सुदेश देशवाल ने वारदात की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पुलिस और सीआईए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच कर दी है।

बता दें कि भैयापुर लाहढोत गांव के पास  नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल स्थित है। जिसमें शाम करीब साढ़े 4 बजे 2 बदमाश घुसे और गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। बदमाशों ने स्कूल के शीशे के पर फायरिंग की जिसे गेट चकनाचूर हो गया।