घर से सोना-चांदी के जेवर और 2 लाख नकदी चोरी, पुलिस कर रही जांच
रोहतक के महम में एक मकान में चोरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। चोर 11 तोले सोने के जेवर, 7 किलो चांदी और 2 लाख रुपए नकदी चोरी करके फरार हो गए। इस दौरान परिवार वाले घर पर सो रहे थे जिसके चलते उन्हें चोरी का पता न चल सका।
Aug 16, 2024, 18:15 IST
रोहतकः रोहतक के महम में एक मकान में चोरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। चोर 11 तोले सोने के जेवर, 7 किलो चांदी और 2 लाख रुपए नकदी चोरी करके फरार हो गए। इस दौरान परिवार वाले घर पर सो रहे थे जिसके चलते उन्हें चोरी का पता न चल सका। बाद में मामले की सूचना महम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महम में वार्ड 3 में रहने वाले धारिया ने बताया कि गुरूवार रात को जब पूरा परिवार सो रहा था तो इस दौरान चोर घर में घुस गए, लेकिन उनको इस बात की भनक तक नहीं चल पाई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ,फोरेंसिक टीम व सीआईए स्टाफ ने मौके से चोरों को लेकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान हो सके।