हरियाणा में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्तियां; इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा सरकार के एडवोकेट जनरल कार्यालय में 100 कानून अधिकारियों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
 
jagatkranti

हरियाणा सरकार के एडवोकेट जनरल कार्यालय में 100 कानून अधिकारियों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह नियुक्तियां एक वर्ष के लिए की जाएंगी। इसके लिए उम्मीदवार 15 फरवरी तक एडवोकेट जनरल, हरियाणा के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें किन पदों के लिए निकली भर्तियां

एडवोकेट जनरल कार्यालय में कुल 100 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 20 एडिशनल एडवोकेट जनरल, 20 सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल, 30 डिप्टी एडवोकेट जनरल और 30 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए कुछ आवश्यक योग्यता एवं अनुभव संबंधी शर्तें निर्धारित की गई हैं।

आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और किसी भी राज्य बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है।  आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम वार्षिक पेशेवर आय भी निर्धारित की गई है। एडिशनल एडवोकेट जनरल पद के लिए न्यूनतम वार्षिक आय 12,00,000 रुपये, सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल के लिए 10,00,000 रुपये, डिप्टी एडवोकेट जनरल के लिए 8,00,000 रुपये और असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के लिए 5,00,000 रुपये होनी चाहिए।