हरियाणा में पंचायती जमीन पर रहने वालों के लिए खुशखबरी, फटाफट करें चेक

हरियाणा में पंचायती जमीन में लंबे समय से रह रहे परिवारों के लिए राहत भरी खबर आई है।

 
 panchayat land in Haryana
 हरियाणा में पंचायती जमीन में लंबे समय से रह रहे परिवारों के लिए राहत भरी खबर आई है। उनके लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है। 

मनोहर लाल ने कहा कि ग्राम पंचायत की जमीन पर 500 वर्ग गज तक के क्षेत्र में बने मकानों में जो परिवार पिछले 20 सालों से रह रहे हैं, उन्हें अब प्रदेश सरकार की ओर से मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है।