वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हिसार से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, यह रहेगी टाइमिंग

वैष्णोदेवी जाने वालों के लिए खुशखबरी आई है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने का फैसला किया।

 
Good news for Vaishnodevi devotees

हिसार: वैष्णोदेवी जाने वालों के लिए खुशखबरी आई है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने का फैसला किया। ट्रेन नंबर 09603/ 04, उदयपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- उदयपुर स्पेशल वाया हिसार (12 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया गया है।  

यहां देखें टाइमिंग

ट्रेन नंबर 09603, 9 अप्रैल से 25 जून तक (हर बुधवार) को उदयपुर सिटी से 01:50 बजे रवाना होकर 17:30 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 18:00 बजे रवाना होकर सुबह 06:35 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09604, 10 अप्रैल से 26 जून तक (हर गुरुवार) कटरा से 10:50 बजे रवाना होकर 21:45 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 22:15 बजे रवाना होकर 13:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।