यमुनानगर में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया ध्वजारोहण
यमुनानगर: यमुनानगर पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। तेजली खेल परिसर में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मार्च पास्ट का नेतृत्व ए.एस.पी. डॉ. राजेश मोहन कर रहे हैं। मार्च पास्ट में पुलिस की पहली टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर संतोष, महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई रुचि, पुलिस की तीसरी टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई अजय, पुलिस की चौथी टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई विजेन्द्र, पुलिस की पांचवी टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई गौरव कुमार, हरियाणा होमगार्ड टुकड़ी का नेतृत्व एसआई रमेश कुमार, एनसीसी लड़कियों की टुकड़ी का नेतृत्व सरजैंट अंडर ऑफिसर साक्षी, स्काउट की टुकड़ी का नेतृत्व अभिषेक पाल, गर्ल्स गाइड की टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी पायल, प्रजातंत्र के प्रहरी टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी हंसिका कर रही है।