गणतंत्र दिवस पर जीआरपी पुलिस अलर्ट, करनाल रेलवे स्टेशन पर की चैकिंग, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

करनाल में भी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया और चप्पे चप्पे पर चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध दिखने वालों लोगों से पूछताछ भी की गई।
 
jagatkranti

गणतंत्र दिवस से पहले देश भर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा को अलर्ट कर दिया है ताकि कोई भी शरारती तत्व गणतंत्र दिवस पर कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। ऐसे में करनाल में भी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया और चप्पे चप्पे पर चेकिंग की गई। कोई भी संबंधित व्यक्ति पुलिस को दिखा तो उससे भी पूछताछ की गई और उसके सामान को बारीकी से चेक किया गया। संदिग्ध दिखने वालों लोगों से पूछताछ भी की गई।
 
करनाल थाना जीआरपी के इंचार्ज सोहन लाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर कुछ शारती तत्व रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ वारदात को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो जाते हैं उनकी रोकथाम के लिए रेलवे पुलिस आसपास पैनी नजर रखे हुए हैं। पुलिस टीम के साथ दिन-रात चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। 

लोगों से की ये अपील
 
जीआरपी इंचार्ज ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि रेलवे स्टेशन यहां आस-पास कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।