गुड़गांव का जानलेवा जाम- दिल्ली जयपुर हाइवे पर जाम ने ली जान, कार में बुजुर्ग ने दम तोड़ा
गुड़गांव: गुड़गांव के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगने वाला जाम अब जानलेवा हो गया है। जाम में फंसे हुए एक बुजुर्ग की कार की ड्राइविंग सीट पर ही मौत हो गई। घटना बिलासपुर में उस वक्त हुई जब भिवाड़ी से गुड़गांव की तरफ जाते हुए 68 वर्षीय बुजुर्ग बिलासपुर में जाम में फंस गए। इस संबंध में बिलासपुर थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजन देर शाम तक गुड़गांव पहुंचे, जिससे शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बुजुर्ग किसी मीटिंग के लिए अंबाला जा रहे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह हार्ट पेशेंट थे और सोमवार को भी अस्पताल में जांच कराकर आए थे।
दरअसल, बिलासपुर के पास फ्लाईओवर निर्माण का काम चल रहा है। इस निर्माण के कारण रोजाना ही दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है। मंगलवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाइवे पर काफी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। बिलासपुर थाना के जांच अधिकारी ओमप्रकाश यादव की मानें तो पुलिस को एक व्यक्ति के जाम में ही मृत होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो मृतक की पहचान भिवाड़ी निवासी राजेंद्र सिंह के रूप में हुइ है। वे मंगलवार सुबह अंबाला में किसी मीटिंग के लिए घर से निकले थे। पुलिस के अनुसार बिलासपुर के पास सुबह बूंदाबांदी हो रही थी और ट्रैफिक के दौरान ही राजेंद्र सिंह को हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर हुआ होगा, जिससे ड्राइवर की सीट पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिल्ली जयपुर के सबसे व्यस्ततम बिलासपुर चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पिछले 15 वर्षों से राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह हर 6 माह में इस ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर मीडिया में वाहवाही लूट लेते हैं, लेकिन हालात यह है कि यहां गुजरने वाले सभी वाहन चालक सरकार को कोसते हुए ही निकलते हैं। बिलासपुर चौराहे पर कई कई घंटे तक जाम बना रहता है। जाम की समस्या के कारण आम लोग तरसते हैं। आसपास के 52 गांव के लोगों ने अब इस संबंध में आगामी रविवार को एक महापंचायत करने का फैसला भी लिया है।