हरियाणा के महंत को खुलेआम दी जान से मारने की धमकी, मठ में घुसा बाबा बोला- गवाही दी तो गोली मार दूंगा
हिसारः क्षेत्र के गांव कोथ कलां स्थित दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राई नाथ योगी को एक अन्य बाबा ने कोर्ट में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी है। महंत की शिकायत पर नारनौंद थाना पुलिस ने एक नामजद बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महंत शुक्राई नाथ योगी ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि 22 अगस्त की शाम करीब 7 बजे कोथ कलां निवासी जयप्रकाश मठ में मिलने आया था। वह और जयप्रकाश मठ प्रांगण में बैठे बातचीत कर रहे थे कि अचानक बाबा सुन्दराई नाथ मठ में घुस आया। उसने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह सीधे हिसार कोर्ट से तारीख भुगत कर आया है। उसे अगली तारीख 19 सितंबर की मिली है।
अगर तुम उस दिन कोर्ट में हमारे खिलाफ गवाही देने पहुंचे तो गोली मार देंगे। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी किया। बता दें कि 2018 में गद्दी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शुक्राई नाथ गद्दी पर बैठाया गया था। इसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था।