'पंजाब के साथ एकतरफा भाईचारा निभा रहा हरियाणा', नवीन जयहिंद ने SYL के मुद्दे पर किसान नेताओं को लिया आड़े हाथ
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने रोहतक में किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवीन जयहिंद ने कहा है कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को कुछ गल्लेवाल मरवाना चाहते हैं।
रोहतक: सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने रोहतक में किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवीन जयहिंद ने कहा है कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को कुछ गल्लेवाल मरवाना चाहते हैं। गल्लेवालों को राजनीतिक पार्टियों से सेटिंग कर गल्ले भरने से मतलब है। गल्लेवालों को किसी के मरने या जीने से कोई मतलब नहीं है।
नवीन जयहिंद ने कहा कि SYL के मुद्दे पर कोई भी पंजाब या हरियाणा का नेता बात नही कर रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि SYL के पानी पर हरियाणा का हक है। जयहिंद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी एसवाईएल के मुद्दे पर बात नही कर रहे हैं। उन्होनें कहा भूपेंद्र हुड्डा भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होनें कहा कल होने वाली महापंचायत में SYL की मांग भी रखी जानी चाहिए।
एक तरफा भाईचारा निभा रहे- जयहिंद
नवीन जयहिंद ने कहा कि राकेश टिकैत, बजरंग पुनिया व योगेंद्र यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब सैटर हैं बस सैटिंग करते हैं। ये कोई किसान नेता नहीं हैं। अगर सच में हरियाणा के हितैषी हैं तो SYL के पानी की बात करें। उन्होने कहा कि एक तरफ भाईचारे निभाने की बजाए हरियाणा के हक की बात करनी चाहिए। सब एक तरफा भाईचारा निभा रहे हैं लेकिन हक की नहीं कर रहे हैं।