हरियाणा रोडवेज की बस शिमला में हादसे की शिकार, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर चक्कीमोड़ के समीप तंबू मोड़ में हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।  सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं
 
 haryana roadways

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर चक्कीमोड़ के समीप तंबू मोड़ में हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।  सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं।  हादसे के बाद कई यात्री दूसरी बसों में अपने गंतव्य की ओर निकल गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस शिमला से चंडीगढ़-हिसार जा रही थी। बस तंबू मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग को तोड़कर बिजली के खंभे के साथ अटक गई।  गनीमत रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। थाना प्रभारी परवाणू  विकास ने बताया कि बस में चालक व परिचालक सहित करीब 18 से 20 सवारियां थीं। सभी सुरक्षित हैं। जांच अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच की।