रियल लाइफ में Bajrangi Bhaijaan बना हरियाणा का ये ASI राजेश कुमार, 6 साल से गुमशुदा बच्ची को परिवार से मिलाया

: हरियाणा स्टेट क्राइम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने 6 साल से गुमशुदा बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया है। गरीब परिवार की बच्ची की भाषा समझने में CWC को दिक्कत आ रही थी जिसके चलते बच्ची को परिजनों से मिलवाने में इतना समय लग गया। बजरंगी भाईजान के नाम...
 
jagatkranti

हरियाणा स्टेट क्राइम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने 6 साल से गुमशुदा बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया है। गरीब परिवार की बच्ची की भाषा समझने में CWC को दिक्कत आ रही थी जिसके चलते बच्ची को परिजनों से मिलवाने में इतना समय लग गया। बजरंगी भाईजान के नाम से पहचाने जाने वाले ASI राजेश कुमार ने अपने प्रयासों से यह सब कर दिखाया।

हरियाणा स्टेट क्राइम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ASI राजेश कुमार जिन्हें बजरंगी भाईजान के नाम से जाना जाता है। इन्होंने कई गुमशुदा बच्चों को सकुशल वापिस घर पहुंचाया है।  बताया जा रहा बच्ची 6 साल पहले घर से लापता हो गई थी। बच्ची गरीब परिवार से थी तो किसी ने कोई FIR दर्ज नहीं करवाई लेकिन ASI राजेश कुमार के पास ये मामला आया तो उन्होंने बच्ची के परिजनों को ढूंढ निकाला और उसे वापिस मुगलसराय पहुंचाया।

बच्ची करीब 4 महीने पहले चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास आई थी तभी से बच्ची की टेक केयर की जा रही थी लेकिन बच्ची की भाषा की वजह से बच्ची के घर का पता नही चल रहा था। बच्ची एक क्ल्यु मुगलसराय दिया तो CWC ने ASI राजेश को इसकी सूचना दी जिन्होंने कुछ समय मे बच्ची के परिवार तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की और आज CWC की मौजूदगी में बच्ची को परिजनों के साथ उसके घर मुगलसराय वापिस भेज दिया।