कांग्रेस भवन को लेकर हुड्डा व सैलजा गुट आमने-सामने, कार्यालय में लगे ताले को लेकर हुआ विवाद

अंबाला कैंट कांग्रेस भवन पर ताले को लेकर सैलजा व हुड्डा गुट में विवाद देखने को मिल रहा है। सैलजा गुट ने कहा बिना जानकारी के कांग्रेस भवन पर ताले लगाए गए हैं तो वहीं कांग्रेस भवन इंचार्ज ने कहा हुड्डा व सैलजा गुट...
 
jagatkranti

अंबाला कैंट कांग्रेस भवन पर ताले को लेकर सैलजा व हुड्डा गुट में विवाद देखने को मिल रहा है। सैलजा गुट ने कहा बिना जानकारी के कांग्रेस भवन पर ताले लगाए गए हैं तो वहीं कांग्रेस भवन इंचार्ज ने कहा हुड्डा व सैलजा गुट में कोई विवाद नहीं है। रेनोवेशन की वजह से ताले लगाए गए हैं दूसरी चाबी कार्यालय के नजदीक ही रखी गई है।

गौरतलब है कि कैंट स्थित कांग्रेस भवन को लेकर हुड्डा व सैलजा गुट में पहले भी विवाद देखने में आता रहा है। ऑफिस इंचार्ज हुड्डा गुट से हैं जिन्होंने रेनोवेशन के चलते दफ्तर पर ताला लगाने की बात कही है। वहीं सैलजा गुट से पहुंचे कांग्रेस नेता परविंदर परी ने कहा दफ्तर पर ताला उनकी बिना जानकारी के लगाया गया है। दफ्तर में एक दरवाजा लगा दिया गया है। इसकी शिकायत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान को की जाएगी।

वहीं मामला बढ़ता दिखा तो दफ्तर इंचार्ज सुरेश त्रेहन मौके पर पहुंचे और दफ्तर से ताला खुलवाया। उन्होंने कहा दफ्तर की जिम्मेदारी उनके पास है वो इसको सुंदर बना रहे हैं। रेनोवेशन के चलते ताला लगाया गया है। यहां हुड्डा वर्सेज सैलजा वाली कोई बात नहीं है।